District Patna of Bihar State
Bihar Explore के इस blog में हम आज District Patna of Bihar State की सैर करेंगे। इस टूर में हम पटना जो बिहार की राजधानी है उसके बारे में बात करेंगे। पटना शहर के साथ साथ हम उन सभी जगहों की बात भी करेंगे जहाँ पे हम लोग घूमने जा सकते है। तो आज की सैर patna city के नाम …
दोस्तों, Patna City, Bihar जो बिहार की राजधानी है इसे पाटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता है। मुगल काल के दौरान इसे अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। ये शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। जैसा की आप जानते है की पटना राजधानी है तो इसमें कुछ आधुनिक संरचनाएं भी है जैसे कि गवर्नमेंट हाउस, असेंबली चैम्बर्स, ओरिएंटल लाइब्रेरी, एक मेडिकल कॉलेज और एक इंजीनियरिंग कॉलेज। इसके साथ पटना राजधानी में विश्वविद्यालय और संग्रहालय भी है। इस शहर के बांकीपुर में एक अन्न भंडार भी है जिसे गोलघर के नाम से जाना जाता है।
Population and area of District Patna
2011 के हिसाब से District Patna of Bihar State की जनसंख्या करीब 20 लाख है और ये शहर ( मुख्य शहर ) लगभग 15 km लम्बा और 7 km चौड़ा है। पटना की जनसंख्या के हिसाब से यह भारत में 18 वा सबसे बड़ा शहर माना जाता है।
Temperature and Weather of District Patna
इस शहर का तापमान गर्मी में लगभग 40 /21 और ठण्ड में 20 /6 और बारिश लगभग 120 cms तक हो जाती है। patna pin code 800001 और patna ka std code number है 0612 |
District Patna of Bihar State
अब बात घूमने की करते है।
पटना घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च तक है जिसमे आप Patna City, Bihar शहर घूमने का सही मज़ा ले सकते है। पटना में बहुत सारे जगह है जहाँ आप सैर कर सकते है जैसे कि
1. Golghar Patna
2. Eco Park (Rajdhani Vatika)
3. Bihar Museum
4. Buddha Smriti Park
5. Martyr’s Memorial
6. Pathar ki Masjid
7. Patna Museum
8. Sher Shah Suri Masjid
9. Khuda Baksh Oriental Library
10. Jalan Museum
11. Sadaqat Ashram
12. Agam Kuan
13. Gandhi Setu
14. Padri ki Haveli
15. Biological Park (Patna Joo)
16. Modern Planetarium
17. Kumhrar
इन सभी जगह जाने के लिए आपको 12 से 15 दिन का समय लग जायेगा तो अगर आप 15 दिन का टूर plan कर रहे है तो आप Patna City, Bihar भी जा सकते है।
पटना शहर जाने के लिए आप इन रास्ते का प्रयोग कर सकते है –
Airways की बात करे तो Indian Airlines, Jet Airways, Air Deccan की flights उपलब्ध है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। Roadways में पटना से दिल्ली, कोलकाता, रांची, रक्सौल सभी जगहों के लिए buses उपलब्ध है। Railways भी सभी जगहों के लिए उपलब्ध है।
बिहार Explore का यह blog आपको कैसा लगा आप हमें comment कर सकते है, अच्छा लगा तो like भी कर सकते है। हम फिर अगले ब्लॉग में आपसे कुछ नये topic पे बातें करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद।
Pingback: Bihar Famous Places - Bihar Explore
Pingback: नये साल के स्वागत का काउंटडाउन - Bihar Explore
Pingback: बिहार : 5 नए नगर निगम सहित 40 नगर परिषद और 103 नगर पंचायत की मिली मंजूरी
Pingback: वाल्मीकि नगर बिहार का कश्मीर है | पश्चिम चंपारण - Bihar Explore