Bihari Bollywood Actor Manoj Bajpayee
गांव का एक लड़का स्टार बन गया जिसका नाम है Bihari Bollywood Actor Manoj Bajpayee
आज दोस्तों हम मनोरंजन के क्षेत्र में बात करने वाले है। बिहार के कलाकारो के बारे में जो पुरे देश में बिहार का नाम रोशन कर रहे है। उन्ही कलाकारों में से एक Bihari Bollywood Actor मनोज भाजपाई जी है जिन्होंने बिहार का नाम रोशन किया है। आज हम मनोज जी के बारे में बात करेंगे उनके फ़िल्मी करियर के बारे में। मनोज जी ने कितनी फिल्मे की है, कितने अवार्ड मिले है। तो ये blog मनोज भाजपाई जी के नाम।
Bihari Actor मनोज सर का जन्म बिहार के पश्चिम चंपारण के एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ जो बचपन से ही एक्टर बनाना चाहते थे। उनकी प्राथमिक शिक्षा के. आर. हाई स्कुल बेतिया से हुई। इसके बाद ये दिलवालो की नगरी दिल्ली चले गए और आगे की पढाई रामजस कॉलेज से पूरी की। आपको यह जान के आश्चर्य होगा की मनोज सर ने तीन बार नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में आवेदन किया पर दाखिला नहीं मिल पाया पर वे निराश नहीं हुए और कॉलेज के साथ में थिएटर करना शुरू कर दिया।
Bihari Actor मनोज सर ने अपने करियर की शुरुआत 1994 से किया। उनकी पहली फ़िल्म शेखर कपूर निर्देशित फ़िल्म बैंडिट क्वीन थी और बॉलीवुड में उनकी पहचान 1998 में रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म सत्या से हुई जो बिग हिट है।

अब हम Bihari Actor Manoj sir उनकी फिल्मो के लिस्ट देख ले जो मनोज सर ने अपने करियर में बॉलीवुड को दिया है और खूब नाम कमाया है।
1994 – Bandit Queen, Drohkaal
1995 – Swabhimaan
1996 – Dastak, Sanshodhan
1997 – Tamanna, Daud
1998 – Satya
1999 – Prema Katha(Telugu film), Kaun, Shool
2000 – Fiza, Dil Pe Mat Le Yaar, Ghaath
2001 – Zubeidaa, Aks
2002 – Road
2003 – Pinjar, LOC Kargil
2004 – Hanan, Jaago, Veer-Zara, Inteqam: The Perfect Game
2005 – Return to Rajapur, Bewafaa, Fareb
2006 – Happy(Telugu film)
2007 – 1971, Swami, Dus Kahaniyaan
2008 – Money Hai Toh Honey Hai
2009 – Acid Factory, Jugaad, Jail
2010 – Puli(Telugu film), Vedam(Telugu film), Rajneeti, Ramayana: The Epic, Dus Tola
2011 – Aarakshan, Lanka
2012 – Chittagong, Gangs of Wasseypur – Part 1, Chakravyuh
2013 – Samar(Telugu film), Special 26, Shootout at Wadala, Satyagraha, Mahabharat
2014 – Anjaan
2015 – Tevar, Jai Hind
2016 – Taandav, Aligarh, Traffic, Kriti, Budhia Singh – Born to Run, Saat Uchakkey, Ouch
2017 – Naam Shabana, Sarkar 3, Rukh
2018 – Aiyaary, Baaghi 2, Missing, Satyameva Jayate, Gali Guleiyan, Love Sonia, Bhonsle
2019 – Sonchiriya, The Family Man
2020 – Mrs. Serial Killer, Bambai Main Ka Ba (song), Suraj Pe Mangal Bhari (Releasing on 13 November)
इतने फिल्म करने के बाद मनोज सर को बहुत सरे अवार्ड भी मिलें है जो हमारे बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है।
Padma Shri 2019
National Film Award – Special Jury Award 2005 · Pinjar
National Film Award for Best Supporting Actor 2000 · Satya
Zee Cine Award for Best Performance in a Negative Role 2002 · Aks
Filmfare Critics Award for Best Actor 2017, 2000, 1999 · Aligarh, Shool, Satya
Screen Award for Best Supporting Actor 1999 · Satya
Zee Cine Award for Best Actor in a Supporting Role 1999 · Satya
Stardust Award for Best Actor 2013 · Gangs of Wasseypur – Part 1
Screen Award for Best Villain 2002 · Aks
दोस्तों इस blog के पढ़ने के बाद इन सारी फिल्मो में से अपनी पसंदीदा फ़िल्म के बारे में जरूर बताइयेगा। हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
इस blog में दोस्तों हम bihari Actor Manoj Sir के फ़िल्मी journey के बारे में बातें की है। Bihar Explore के Entertainment section के अगले blog में हम बिहार के एक और actor के बारे में जानेंगे। इस blog में इतना ही।
बिहार Explore का यह blog आपको कैसा लगा आप हमें comment कर सकते है, अच्छा लगा तो like भी कर सकते है। हम फिर अगले ब्लॉग में आपसे कुछ नये topic पे बातें करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद।
Pingback: Bihari Actor Pankaj Tripathi : From Hotel to Big Screen - Bihar Explore
Pingback: बिहार की बेटी पूजा भारती - Bihar Explore
Pingback: List of All Bhojpuri Actor Actress Name - Bihar Explore